जिन्ना ने नहीं, नेहरू व पटेल ने बनाया पाकिस्तान : फारूक

जम्मू-कश्मीर, 4 मार्च (इंट) : भारत और पाकिस्तान के तनावपूर्ण रिश्तों के बीच जम्मू व कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद फारूख अब्दुल्ला ने हैरान कर देने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस बंटवारे के लिए मोहम्मद अली जिन्ना को ज़िम्मेदार नहीं है। उन्होंने कहा कि जवाहर लाल नेहरू, सरदार पटेल और मौलान आज़ाद की वजह से पाकिस्तान का निर्माण हुआ। उन्होंने कहा कि जिन्ना नहीं चाहते थे कि भारत का बंटवारा हो और पाकिस्तान बनाया जाए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फारूख अब्दुल्ला ने कहा है कि मोहम्मद अली जिन्ना सिर्फ कमिशन बनाने के पक्ष में थे, जिसमें मुस्लिमों, सिखों और अन्य अल्पसंख्यकों के विशेष अधिकार देने की बात कहीं गई थी। फारूख अब्दुल्ला के अनुसार जवाहर लाल नेहरू, मौलाना आज़ाद और सरदार पटेल ने इश कमिशन की शर्तों को मानने से इन्कार कर दिया था। जम्मू व कश्मीर में चेंबर आफ कामर्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए फारूख अब्दुल्ला ने बंटवारे की घटना का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि कमीशन में फैसला हुआ था कि हिन्दुस्तान का बंटवारा करने के बजाय मुसलमानों के लिए अलग से लीडरशिप की जगह दी जाएगी। कमिशन की बातों पर जिन्ना राजी हो गए थे। लेकिन जवाहर लाल नेहरू, सरदार पटेल और मौलाना आज़ाद को यह सब मंजूर नहीं था। इसके बाद जिन्ना पाकिस्तान की मांग पर अड़ गए थे। भारत के टुकड़े होने पर नैशनल कांफ्रैंस के वरिष्ठ नेता फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि अगर उस वक्त उन तीन दिग्गज नेताओं ने गलती न की होती तो आज न पाकिस्तान बनता और न ही बंगलादेश अलग होता। उन्होंने कहा कि तीनों एक ही देश के हिस्सा होते। उन्होंने कहा कि उस दौर में बोए गए नफरत के बीज का परिणाम हम सब झेल रहे हैं। धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटा जा रहा है।