आज से शुरू होगा बजट सत्र का दूसरा चरण, हंगामे के आसार  

नई दिल्ली, 05 मार्च - आज से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र के लिए कांग्रेस ने अपनी आक्रामक रणनीति तैयार कर ली है। पार्टी रणनीतिकारों ने संसद में सरकार को घेरने के लिए कई मुद्दों की सूची को अंतिम रूप भी दे दिया है। साथ ही तमाम विपक्षी दलों से भी समर्थन की बात की है। ऐसे में संसद के इस सत्र के फिर हंगामेदार रहने के ही आसार हैं। गौरतलब है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 1 फरवरी को मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट पेश किया था। 5 मार्च से शुरू हुआ बजट सत्र का दूसरा चरण 6 अप्रैल तक चलेगा।