जत्थे: ज्ञानी गुरबचन सिंह द्वारा नानकशाही कैलेंडर जारी

अमृतसर, 5 मार्च (राजेश कुमार) : श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ने आज यहां श्री अकाल तख्त साहिब में नानकशाही संवत 550 (2018-19) का नानक शाही कैलेंडर जारी किया। इस मौके पर ज्ञानी गुरबचन सिंह ने कहा कि इस वर्ष का नानकशाही कैलेंडर श्री गुरु नानक देव जी के 550 वर्ष प्रकाशोत्सव को समर्पित किया गया है। उन्हाेंने गुरु नानक नाम लेवा संगतों को अपील करते हुए कहा कि शिरोमणि कमेटी द्वारा तैयार किये गए इस नानकशाही कैलेंडर अनुसार ही गुरपर्व और अन्य ऐतिहासिक दिवस मनाये। उन्होंने कहा कि समुची संगतें श्री गुरु नानक देव जी के 550 वर्ष प्रकाशोत्सव को समर्पित होकर गुरु साहिबान के फलसफे के प्रचार प्रसार के लिए प्रयास करें। उन्होंने कहा कि संगतों की सहूलत के लिए जल्द ही नानकशाही जंतरी और डायरी भी तैयार करके संगतों को अर्पण की जाएगी। इस मौके पर शिरोमणि कमेटी महासचिव गुरबचन सिंह, अंतरिंग कमेटी मैंबर एडवोके ट भगवंज सिंह सियालका, धर्म प्रचार कमेटी के मैंबर भाई अजायब सिंह अभ्यासी, शिरोमणि कमेटी के मुख्य सचिव डा. रूप सिंह, अतिरिक्त सचिव दिलजीत सिंह बेदी, बलविंदर सिंह, सिमरनजीत सिंह, सुलखन सिंह, गुरबचन सिंह आदि उपस्थित थे।