आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक की सीईओ को समन

नई दिल्ली, 6 मार्च - पंजाब नेशनल बैंक-नीरव मोदी घोटाले की रोजाना नई परतें खुल रही हैं। सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से कार्रवाई का सिलसिला जारी है। इस बीच एक नया एक्शन लिया गया है। सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टीगेशन ऑफिस द्वारा आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर और एक्सिस बैंक की सीईओ शिखा शर्मा को समन किया गया है। ये समन पीएनबी घोटाले की राशि 11700 करोड़ रुपए से अलग मामले में भेजा गया है। आरोप है कि करीब 31 बैंकों ने मेहुल चोकसी के गीतांजलि ग्रुप को करीब 5280 करोड़ रुपए का लोन दिया था। इनमें आईसीआईसीआई बैंक के करीब 405 करोड़ रुपए और एक्सिस बैंक की भी एक बड़ी राशि शामिल है। दोनों को आज ही पूछताछ के लिए बुलाया है।