सीरिया में बड़े स्तर पर हवाई हमले, अब तक 800 की मौत

दमिश्क, 7 मार्च - सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले पूर्वी घोउता जिले में हवाई हमले हुए। हिंसा में तेज़ी को देखते हुए फ्रांस और बर्तानिया ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की हंगामी बैठक बुलाने की मांग की है। रिपोर्टों के मुताबिक रूस समर्थक सुरक्षाबलों की तरफ से दमिश्क के बाहरी इलाके में 18 फरवरी के बाद किये जा रहे हमलों में अब तक 800 नागरिकों की मौत हो चुकी है।