सुप्रीम कोर्ट पहुंचा नीट परीक्षा में आधार को अनिवार्य बनाने का मामला

नई दिल्ली, 07 मार्च - नीट परीक्षा में आधार को जरूरी बनाने का मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है। आज इस मामले की सुनवाई होगी। गुजरात हाईकोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करने से इंकार कर दिया था। कोर्ट में एमबीबीएस और बीडीएस के लिए सीबीएसई नीट 2018 के मामले पर कोर्ट में याचिका दाखिल कर परीक्षा के लिए आवेदन में आधार को अनिवार्य करने के फैसले को चुनौती दी गई है। सरकार के तरफ से अटॉर्नी जनरल ने सुप्रीम कोर्ट में भरोसा दिलाया कि फिलहाल आधार मामलों में राहत दी जाएगी।