स्वराज ट्रैक्टर्स ने पेश की 60 एच.पी. से 75 एच.पी. तक के ट्रैक्टरों की नई सीरीज

मोहाली, 7 मार्च (अ.स.) : 19 मिलियन अमरीकी डालर समर्था वाले महिन्द्रा ग्रुप की इकाई, स्वराज ट्रैक्टर्स ने आज 60 एच.पी. से 75 एच.पी. तक की रेंज में अधिक शक्ति वर्ग में बिल्कुल नया ट्रैक्टर प्लेटफार्म लांच किया। इस प्लेटफार्म पर आधारित ट्रैक्टरों को एक निर्धारित समय में उपलब्ध करवाया जाएगा जिसकी शुरुआत स्वराज 963 एफ.ई. के साथ हो रही है। स्वराज 963 एफ.ई. स्वराज के 85 डीलरों के व्यापक नैटवर्क पर उपलब्ध होगा जिसकी शुरुआती कीमत 7.40 लाख रुपए एक्स शोरूम है। इस अवसर पर महिन्द्रा एंड महिन्द्रा लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, डा. पवन गोयनका ने कहा कि बतौर ब्रांड, स्वराज अपने हितधारकों के साथ मज़बूत संबंध के कारण मुकाबले में सबसे आगे है। मौजूदा समय में यह बाज़ार में बहुत विश्वसनीय व विश्वासयोग ब्रांड है तथा मेक इन इंडिया की कसौटी पर पूरी तरह से खरा उतरता है। महिन्द्रा एंड महिन्द्रा लिमिटेड के प्रैजीडैंट फार्म इकविपमैंट सैक्टर, राजेश जेजुरिकर ने कहा कि स्वराज में काम कर रहे अधिकतर इंजीनियरों की बैकग्राऊंड कृषि है। इसलिए स्वराज में ट्रैक्टरों के निर्माण में न केवल अभियांत्रिकी विशेषता का ध्यान रखा जाता है, बल्कि इसके साथ ही व्यक्तिगत भावना भी जुड़ी होती है। महिन्द्रा एंड महिन्द्रा लिमिटेड की इकाई, स्वराज डिवीज़न के मुख्य परिचालन अधिकारी, विरेन पोपली ने कहा कि स्वराज 963 एफ.ई. की पेशकश 60 एच.पी. से 75 एच.पी. सैंगमेंट में हमारे नए ट्रैक्टर प्लेटफार्म पर आधारित है।