विराट सहित पांच क्रिकेटरों को मिलेंगे सात करोड़

नई दिल्ली, 7 मार्च (वार्ता): भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने खिलाड़यिं के अनुबंध में एक नये वर्ग ग्रेड‘ए प्लस’की घोषणा की है जिसमें अक्टूबर 2017 से सितंबर 2018 के लिये पांच क्रिकेटरों को रखा गया है और इस अनुबंध में इन्हें सात-सात करोड़ रूपये दिये जाएंगे। बीसीसीआई का संचालन देख रही प्रशासकों की समिति (सीओए) ने अक्टूबर 2017 से सितंबर 2018 तक के लिये वार्षिक खिलाड़ी अनुबंध की घोषणा की जिसमें खिलाड़यिं के लिये अनुबंध राशि में वृद्धि कर दी गयी है। भारतीय कप्तान विराट कोहली और टीम के कोच रवि शास्त्री ने सीओए प्रमुख विनोद राय से हाल में मुलाकात की थी और खिलाड़ियों की अनुबंध राशि बढ़ाने की मांग की थी जिसपर सीओए ने अपनी सहमति जता दी थी। नये वर्ग में कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को रखा गया है। इसके अलावा ए ग्रेड में पांच करोड़ रूपये, बी ग्रेड में तीन करोड़ रूपये और सी ग्रेड में एक करोड़ रूपये दिये जाएंगे।