माइनिंग के मुद्दे पर खैहरा ने कैप्टन को घेरा 

जालंधर, 8 मार्च - माइनिंग के मुद्दे पर आप विधायक और विपक्ष के नेता सुखपाल सिंह खैहरा ने आज प्रेस कान्फ्रेंस की और पूछा कि माइनिंग के मुद्दे पर उस समय पर ही काम होगा जब कैप्टन साहब ख़ुद उड़कर देखेंगे? यह काम अभी भी पहले की तरह चल रहा है। खैहरा ने मांग की, कि उन लोगों के नाम सार्वजानिक किये जाएं, जो ग़ैर कानूनी माइनिंग कर रहे हैं। इनमें 11 कांग्रेसी विधायक और मंत्री भी शामिल हैं। खैहरा ने कहा कि इस चीज़ को रोकने के लिए आल पार्टी कमेटी बनाई जाये, जो ख़ुद जाकर इन खदानों की जांच करें। उन्होंने कहा कि जो इस धंधे में शामिल हैं उनके नाम सार्वजानिक किये जाएं, चाहे वह कांग्रेसी या अकाली हों और समय तय करके सख़्त कार्यवाही की जाये। खैहरा ने पूछा कि मुख्यमंत्री के ट्वीट के बाद किस पर कार्यवाही की गई है। उन्होंने कहा कि यह लोग एक कानूनी माइनिंग लेकर 6 ग़ैर कानूनी चला रहे हैं।