खराब स्वास्थ्य के चलते भारत आना संभव नहीं - मेहुल चोकसी

नई दिल्ली, 8 मार्च - पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में करोड़ों लेकर फरार आरोपी गीताजंलि जेम्स के प्रमुख मेहुल चोकसी ने सीबीआई को पत्र लिखकर जांच के लिए पेश होने और भारत आने से इंकार किया है। अपने पत्र में मेहुल ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए कहा है कि वह अभी अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्या की वजह से यात्रा कर पाने की स्थिति में नहीं है।
बता दें कि मेहुल चोकसी हीरा कारोबारी नीरव मोदी के सहयोगी और रिलेटिव हैं, जिनके ऊपर करीब साढ़े ग्यारह हजार करोड़ रुपये के घोटाले के आरोप हैं। मेहुल ने आगे लिखा है कि अगर मैं गिरफ्तार होता हूं तो मेरे लिए अपने स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल कर पाना संभव नहीं होगा।