फुटबॉल आई लीग मिनर्वा पंजाब बना आई लीग चैंपियन

पंचकूला, 8 मार्च (वार्ता) : विलियम ओपोकू एसिडू के 16 वें मिनट के शानदार गोल की बदौलत मिनर्वा पंजाब ने चर्चिल ब्रदर्स गोवा को गुरूवार को 1-0 से हराकर हीरो आई लीग फुटबॉल चैंपियनशिप में विजेता बनने का गौरव हासिल कर लिया। पहले हाफ का यह गोल मैच में निर्णायक साबित हुआ। पंजाब टीम ने इसके साथ ही उत्तर भारत से आई लीग में चैंपियन बनने वाली पहली टीम होने का गौरव भी हासिल कर लिया। भारतीय फुटबॉल इतिहास में पंजाब की उपलब्धि मील का पत्थर बन गयी है। यह लगातार दूसरा साल है जब रेलीगेशन का सामना करने वाली टीमों ने खिताब जीता है। पिछले साल यह कारनामा आइजॉल ने किया था और इस बार चंडीगढ़ की मिनर्वा पंजाब ने। इस हार के बाद चर्चिल ब्रदर्स की टीम दूसरी डिवीज़न में रेलीगेट हो गई। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने कल खुलासा किया था कि मिनर्वा पंजाब फुटबॉल क्लब से टूर्नामेंट की अन्य टीमों ने फिक्सिंग के लिए संपर्क किया था। आई लीग की खिताबी होड़ में चार टीमें शामिल थीं। मिनर्वा पंजाब 17 मैचों में 32 अंकों के साथ शीर्ष पर थी  जबकि नेरोका इतने ही मैचों में 31, मोहन बागान 30 और ईस्ट बंगाल 30 अंकों के साथ अगले तीन स्थानों पर थीं। पंजाब ने 18 मैचों में 35 अंकों और खिताब के साथ अपने अभियान का समापन किया। एआईएफएफ ने बयान जारी कर बताया था कि मिनर्वा पंजाब से एक पत्र प्राप्त हुआ है जिसमें बताया गया है कि आई लीग की अन्य टीमों की तरफ से उसके खिलाड़ियों और अधिकारियों से फिक्सिंग के लिए संपर्क साधा गया था। इस मामले की उसके नैतिक अधिकारी द्वारा जांच की जा रही है। मामले में पूरी जांच की जाएगी और नियमों के अनुसार जरुरी कार्रवाई की जाएगी। पंजाब ने इन घटनाक्रम को दरकिनार रखते हुए बेहतर प्रदर्शन किया और जीत के साथ खिताब अपने नाम किया। मैच के 16वें मिनट में विलियम ने गिरिक के शॉट पर रिबाउंड से मिली गेंद पर गोल दागने में कोई गलती नहीं की। पंजाब ने इस एक गोल की बढ़त को अंत तक बरकरार रखा।