मार्शल आर्ट फाइटर हैं रणदीप हुड्डा

हरियाणा की शान और युवा दिलों की धड़कन रणदीप हुड्डा ने बॉलीवुड में अपने अलग मुकाम को हासिल किया हुआ है। फिल्म ‘सरबजीत’ से बुलंदियों को छूने वाले रणदीप को फिल्म इंडस्ट्री से भी काफी सराहना मिली। फिल्म को क्रिटिक्स के द्वारा भी काफी तारीफ मिली। रणदीप इन दिनों मिश्रित मार्शल आर्ट फाइटर बने हुए हैं। यानी इस का प्रयोग काफी कर रहे हैं। रणदीप का कहना है कि चाहे ‘कमांडो’ हो या ‘मुन्ना माइकल’ जैसी फिल्में यह मार्शल आर्ट पर अच्छा मानक स्थापित कर रही हैं। मुझे यह देखना अच्छा लगता है कि कलाकार इन दिनों फिटनेस स्तर को बढ़ा रहे हैं। मैंने खुद भी अपनी फिल्म ‘दो लफ्जों की कहानी’ में इसका (मिश्रित मार्शल आर्ट) प्रशिक्षण लिया था। मुझे इसके अलावा पोलो और घुड़सवारी करना बहुत पसंद है।
-नरेन्द्र लागू