लोगों को गुमराह कर बनी कैप्टन सरकार : सुखबीर

होशियारपुर, 9 मार्च (बलजिंदरपाल सिंह/नरेन्द्र मोहन शर्मा) : शिरोमणि अकाली दल द्वारा शुरू की पोल खोल रैलियों तहत आज हलका शामचुरासी की विशाल रैली को संबोधित करते शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष व पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल मौजूदा सरकार पर नाकामी का आरोप लगाते खूब बरसे। इस दौरान उन्होंने अपने जाने पहचाने अंदाज़ में कहा कि पंजाब का खज़ाना खाली होने का शौर डालने वाले कैप्टन अमरेन्द्र सिंह तथा उनके साथी 2 महीने के लिए सरकार उनके हवाले कर दें तो खज़ाना भरना तो एक तरफ बल्कि गांवों में ट्रालियां भर भर कर नोटों की पहुंच जाएंगी। हालांकि वो इस बात का खुलासा करने में नाकाम रहे कि यह होगा किस तरह? इस अवसर पर बादल ने कैप्टन सरकार को झूठ तथा फरेब की बुनियाद पर लोगों को गुमराह करके बनी सरकार करार देते कहा कि कांग्रेस ने चुनावों दौरान किए वायदे तो क्या पूरे करने थे बल्कि पिछली अकाली भाजपा सरकार द्वारा दी सुविधाएं भी छीनी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस तथा टोपी वालों की पार्टी ने पंजाब संबंधी कुप्रचार करके लोगों को गुमराह किया कि पंजाब में नशे के मक्कड़जाल को लेकर झूठ का ऐसा ताना बाना बुना कि जनता इनके झूठ में उलझ कर रह गई। सुखबीर ने कहा कि कैप्टन सरकार ने अकाली भाजपा सरकार द्वारा एस.सी/बी.सी वर्ग को 200 यूनिट बिजली माफ करने की दी सुविधा भी बंद करके गरीबों के साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा कि 20 मार्च को लोक विरोधी नीतियों के विरुद्ध विधानसभा का घेराव किया जाएगा। रैली को संबोधित करते विक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि कैप्टन सरकार द्वारा चुनावों दौरान लोगों के साथ किए वायदे न पूरे करके उनके साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हो रही गैर कानूनी माईनिंग सरकार तथा अधिकारियों की मिलीभुगत से हो रही है। इस अवसर पर बीबी महिन्दर कौर जोश पूर्व मुख्य संसदीय सचिव पंजाब ने रैली में शामिल हुए बड़ी गिनती में अकाली भाजपा वर्करों का धन्यवाद करते कहा कि वो हलके में किसी के साथ भी धक्केशाही नहीं होने देंगे। इस अवसर पर औरों के अलावा ज़िलाध्यक्ष शिरोमणि अकाली दल सुरिन्दर सिंह भुल्लेवाल राठां, पूर्व मंत्री सोहन सिंह ठंडल, सर्बजोत सिंह साबी चेयरमैन ज़िला परिषद्, अरविंदर सिंह रसूलपुर, तारा सिंह सल्लां मैंबर शिरोमणि कमेटी, कर्मजीत सिंह बब्बलू, बीबी सुखदेव कौर सल्लां अध्यक्ष विंग, मनजीत सिंह राजपुर भाईयां, कैप. ज्ञान सिंह, सरपंच गुरमीत सिंह बागपुर, गुरमेल सिंह मूंडीयां, गुरमेल सिंह धालीवाल, क्रिपाल सिंह गेरा, हरदेव सिंह सहाएपुर, भूपिन्दर सिंह महिंदीपुर, नंबरदार तीर्थ सिंह, दविन्दर सिंह, बरिन्दर सिंह परमार, दलजिंदर सिंह धामी, अशोक कुमार सरपंच महिंग्रोवाल, गुरविंदर सिंह पंच, सरपंच हरमिंदर कौर बसी मुद्दा आदि सहित बड़ी गिनती में अकाली भाजपा वर्कर उपस्थित थे।