दोनों देशों में अच्छी केमिस्ट्री और ऐतिहासिक रिश्ता - एमैनुएल मैक्रों

नई दिल्ली,10 मार्च - चार दिवसीय भारत यात्रा पर पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। जिसके बाद मैक्रों ने गार्ड ऑफ ऑनर का निरक्षण किया और इस दौरान मैक्रों ने कहा कि मुझे भारत आकर बेहद खुशी है। पीएम मोदी ने पिछले साल जुलाई में अपनी फ्रांस यात्रा के दौरान मुझे भारत आने का न्योता दिया था। मैक्रों ने कहा कि मुझे लगता है कि हमारे बीच बेहद अच्छी केमिस्ट्री है, और दो महान लोकतान्त्रिक देशों के बीच ऐतिहासिक रिश्ता है।