नंबर 1 इनवर्टर एसी ब्रांड एलजी ने 59 नये मॉडल लांच किये

नई दिल्ली, 8 मार्च (अ.स.): कंज्यूमर ड्यूरेबल के क्षेत्र में देश के प्रमुख ब्रांड, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स, ने आज 2018 की गर्मियाें के लिये एसी की नई रेंज की पेशकश की घोषणा की है। इस नई रेंज में 59 नये इनवर्टर एसी स्प्लिट मॉडल शामिल है, जो 100 फीसदी आईएससईआर कॉम्प्लाएंट हैं। साथ ही कंपनी ने पहला विंडो इनवर्टर एयर कंडीशनर भी लांच किया है। नई रेंज में उपभोक्ताआें को लुभाने के लिये आकर्षक, नये फीचर्स और स्टाइलिश डिज़ाइन भी मिलेंगे। एलजी पहली ऐसी कंपनी बन गई है, जिसने सरकार की ओर से अनिवार्य आईएसईईआर रेंटिग्स (इंडियन सीजनल एनर्जी एफिशियंसी रेशियो) का अनुपालन किया है जिसे जनवरी 2018 से जरूरी बना दिया गया है।
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के प्रबंधक निदेशक श्री किम की वान ने कहा, ‘उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ उत्पाद प्रदान करने और इसी समय ऊर्जा दक्षता में लगातार बढ़ रही मांग से निपटने के लिये अपने प्रयासों में एलजी ने ड्युअल इनवर्टर तकनीक से युक्त एयर कंडीशनर की पेशकश कर एक कदम आगे बढ़ाया है।’