पेरू में हो रहे सम्मेलन में हिस्सा लेंगे ट्रंप

वाशिंगटन, 10  मार्च (एजेंसी): अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले महीने होने वाले अमरीका महाद्वीप के नेताओं की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पेरू जाएंगे। व्हाइट हाउस के अधिकारी ने ट्रंप प्रशासन के इस फैसले की पुष्टि की है। इसके साथ ही उन खबरों पर पूर्णविराम लग गया है जिसमें कहा जा रहा था कि दक्षिणी पड़ोसियों के साथ अमेरिका के खट्टे संबंधों की वजह से ट्रंप लीमा में 13-14 अप्रैल को होने वाली बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे।  ट्रंप के इस सप्ताह की शुरुआत में बैठक के मेजबान देश के राष्ट्रपति पेड्रो पाबलो कुजेंस्की से बात करने के बाद अमरीका के एक अधिकारी ने कहा था कि अमरीका के राष्ट्रपति के पेरू जाने की पुष्टि नहीं हैं। लेकिन अपने पुराने कारोबारी परिचित अर्जेंटिना के राष्ट्रपति मौरिसियो मासरी के कॉल के बाद व्हाइट हाउस का कहना है कि ट्रंप अब कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। व्हाइट हाउस ने बताया कि लेकिन आज के फोन कॉल के बाद ट्रंप ने वेनेजुएला के लोगों को दोबारा लोकतंत्र व्यवस्था देने के लिए अमेरिकी महाद्वीप के देशों को साथ आने की जरूरत को रेखांकित किया।