मैक्रों और मोदी आज करेंगे सोलर समिट का आगाज़

नई दिल्ली,11 मार्च - भारत यात्रा पर आए फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों आज पीएम मोदी के साथ अंतरराष्ट्रीय सोलर गठबंधन की पहली समिट की शुरुआत करेंगे। इस सोलर समिट में 23 देशों के राष्ट्राध्यक्षों समेत 121 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। मैक्रों के उद्भाटन भाषण के साथ सम्मेलन की शुरुआत होगी। समिट का उद्देश्य यहां शिरकत करने वाले देशों को सस्ती, स्वच्छ और और नवीकरणीय ऊर्जा मुहैया कराना है।