आज वाराणसी में फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों की मेजबानी करेंगे पीएम मोदी 

नई दिल्ली,12 मार्च - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों की मेजबानी करेंगे। यहां दोनों नेता कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इसके साथ ही गंगा में नौका विहार भी करेंगे। पीएम मोदी आज सुबह फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ बाबतपुर एयरपोर्ट से मिर्जापुर जायेंगे, जहां दोनों सौर उर्जा संयंत्र को उद्घाटन करेंगे। आपको बता दें कि पिछले दिनों जब जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे पीएम मोदी के साथ वाराणसी आए थे, तो उन्होंने भी गंगा आरती देखी थी और मंत्रमुग्ध हो गए थे। अब वो फ्रांस के राष्ट्रपति को बनारस के सभी 84 घाटों का भ्रमण करायेंगे।