गायक सिद्धू मूसे वाले के हिंसक गीतों के खिलाफ चंडीगढ़ में उठा विरोध

चंडीगड़, 12 मार्च - (मनजोत सिंह जोत) - गायक सिद्धू मूसे वाले के हथियारों वाले गीतों के खिलाफ चंडीगढ़ में विरोधी सुर उठें हैं। पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की विद्यार्थी कौंसिल ने यूनिवर्सिटी कैंपस में सिद्धू मूसे वाले का अखाड़ा लगवाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। पंजाबी भाषा के लिए आवाज़ बुलंद करने वाले चंडीगढ़ के प्रोफ़ेसर पंडितराव धरेनवर ने आज मूसे वाले के अखाड़े के खिलाफ यूनिवर्सिटी में रोष प्रदर्शन किया। सिद्धू मूसे वाले पर लगातार आरोप लग रहे हैं कि उसके कई गीत नौजवानों को गैंगस्टर/आतंकी बनने के लिए उत्साहित करते हैं।