मोदी सरकार अपने शासन में हुए घोटालों को छुपाने के लिए नहीं चलने दे रही है संसद : जाखड़

गुरदासपुर, 12 मार्च (दीपक कुमार)  : पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रधान और गुरदासपुर के लोक सभा सदस्य सुनील जाखड़ ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार अपने शासन में हुए घोटालाें को छुपाने के  लिए संसद को चलाना नहीं चाहती है। एक पै्रस कॉफ्रैंस में सुनील जाखड़ ने कहा कि लोकसभा को चलाना केंद्र सरकार की जिम्मेदार बनती है। देश के सामने गंभीर चुनौतियां हैं जिनके संबंध में चर्चा कर उनका हल किया जाए। उन्होंने कहा कि जिस तरह  पिछले समय में नीरव मोदी जैसे मामलों में घोटाले सामने आए हैं उन कारणों से केंद्र सरकार नहीं चाहती कि संसद चले जिससे उसके शासन में हुई वितीय गड़बड़ियों की चर्चा हो। इस अवसर पर उनके साथ लुधियाना के सांसद रवनीत सिहं बिटू भी उपस्थित थे। जाखड़ ने कहा कि मोदी सरकार सता के नशे में चूर हो चुकी है और इस को देश के आम लोगों के हितों की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि लोक सभा में सांसदों ने देश के सामने बड़ी मुश्किलों पर ही चर्चा नहीं करनी होती है बल्कि अपने संस्दीय क्षेत्रों, तथा राज्यों से संबन्धित भी मुद्दे रखने होते हैं। परन्तु यहां एन.डी.ए. सरकार जानबूझ कर ऐसे हालात पैदा कर रही है कि लोकसभा में कोई काम न हो और लोगों के सामने इस सरकार की पोल खुलने से बची रहे। उन्होंने कहा कि सरकार जानती है कि यदि संसद चलेगी तो उनको विरोधी पक्ष के सवालों का जवाब देना पड़ेगा। उन्होंने कहा मोदी सरकार सच का सामना करने से बचने के लिए इस प्रकार के हथकंडे अपना रही है जिससे सरकार का आम लोगों की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचेगी।