पंजाबी यूनिवर्सिटी ने लवली यूनिवर्सिटी को हराया

संगरूर, 12 मार्च (अलका बांसल) : आज यहां अकाल कॉलेज मस्तुआणा साहिब में शुरू हुई दूसरी तीन दिवसीय कुल हिंद चैंपियनशिप का शानदार आगाज़ हुआ। जिसमें विभिन्न राज्यों से 11 यूनिवर्सिटीयों की लड़के तथा लड़कियों की टीमों के करीब 250 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। आज हुए उद्घाटनी मैच दौरान सोटी-फरी के मुकाबले में पंजाबी यूनिवर्सिटी के लड़कों की टीम ने लवली यूनिवर्सिटी जालंधर की टीम को हराया। आज इस टूर्नामैंट का उद्घाटन सरबत का भला ट्रस्ट के चेयरमैन एस.पी. ओबाराय अध्यक्ष एशियन गतका फैडरेशन, नैशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष हरजीत सिंह ग्रेवाल, एस.पी. मोहाली राजिन्द्र सिंह, पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला की खेल निर्देशक गुरदीप कौर तथा अकाल कौंसिल मस्तुआणा साहिब के सचिव जसवंत सिंह खैहरा ने संयुक्त तौर पर किया। उनके साथ इस अवसर पर कैप्टन भूपिन्द्र सिंह पूनिया, हरचेत सिंह चहिल, दलजीत सिंह पूर्व एस.पी., प्रिंसीपल डा. दर्शन कौर, प्रिंसीपल डा. गीता ठाकुर, इंटरनैशनल सिख मार्शल आर्ट अकादमी के सचिव उदय सिंह, पंजाबी यूनिवर्सिटी के फुटबाल कोच दलबीर सिंह, खेल अथार्टी ऑफ इंडिया के संगरूर सैंटर के इंचार्ज मनजीत सिंह, डा. निरपजीत सिंह, प्रो. सुखजीत सिंह, गुरचरन सिंह तथा गतका कोच अवतार सिंह पटियाला आदि उपस्थित थे।
इस अंतर यूनिवर्सिटी गता टूर्नामैंट के लिए एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज़ (ए.आई.यू) द्वारा तैनात दर्शक हरजीत सिंह ग्रेवाल ने समूह गतका रैफरियों को निष्पक्ष भावना से मैचों के फैसले करने तथा टीमों को आदर्शक खेल भावना से भाग लेने के लिए प्रेरित किया।