पीएनबी घोटाले में बेटी को बचाने के लिए चुप हैं जेतली

नई दिल्ली, 12 मार्च (इंट) : पीएनबी घोटाले को लेकर एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वित्त मंत्री अरुण जेतली पर हमला बोला है। राहुल ने जेतली पर आरोप लगाया कि वह अपनी बेटी को बचाना चाहते हैं, जो कि एक वकील हैं, इसलिए जेतली पीएनबी घोटाले पर नहीं बोल रहे। कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की कंपनी के साथ जेतली की बेटी की रिटेनरशिप को लेकर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा कि अब इस बात का खुलासा हो गया है कि वित्त मंत्री जी अपनी बेटी को बचाने के लिए पीएनबी घोटाले पर चुप हैं। जिन्हें आरोपी ने घोटाले के उजागर होने से एक महीने पहले बड़ी रकम अदा की थी। राहुल ने सवालिया अंदाज में पूछा कि जब आरोपी से जुड़ी लॉ फर्म पर सीबीआइ ने छापा मारा, तब जेतली की बेटी की लॉ फर्म को सीबाआइ द्वारा क्यों छोड़ दिया गया।