विपक्षी दलों के नेताओं के साथ आज होगी सोनिया गांधी की डिनर डिप्लोमेसी

नई दिल्ली,13 मार्च - आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों को लामबंद करने के मकसद से सोनिया गांधी आज भोज देने जा रही है। कांग्रेस अध्यक्ष पद को राहुल गांधी को सौंपने के बाद अब सोनिया गांधी की कोशिश 2019 के चुनाव से पहले विपक्ष को एकजुट करने की है। ख़बरों के मुताबिक, इस डिनर से पहले बैठकों में आने वाले 17 दल के नेता या उनके नुमाइंदे शामिल होंगे। लेकिन समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती, तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी और एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अब तक शामिल होने पर सहमति नहीं दी है।