सीलिंग के विरोध में आज दिल्ली बंद

नई दिल्ली,13 मार्च - सीलिंग के विरोध में दिल्ली में व्यापारियों के संगठन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने आज बंद बुलाया है। दिल्ली के ज्यादातर बाज़ार बंद रहने की उम्मीद है सीलिंग का सबसे ज्यादा असर अमर कॉलोनी में हुआ है। आज बंद के बाद व्यापारी बड़ी तादाद में अमर कॉलोनी में इकट्ठा होंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगर 31 मार्च तक सीलिंग की समस्या का हल नहीं निकला, तो वो भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे। वहीं व्यापारी कह रहे हैं कि सरकार सीलिंग रोकने के लिए तुरंत कोई कार्रवाई करे।