इंजन फेल होने के चलते इंडिगो की 47 फ्लाइट्स रद्द

नई दिल्ली,13 मार्च - लगातार इंजन फेल होने के मामले सामने आने के बाद इंडिगो की मुश्किलें बढ़ गई हैं। विमानन नियामक डीजीसीए ने इंडिगो और गो एयर को 11 ए 320 नियो विमानों की उड़ानों को तुरंत प्रभाव से रोक लगाने का आदेश दिया है। इस कारण इंडिगो को आज अपनी 47 फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ी हैं।

इन विमानों में एक खास सीरीज़ के प्रैट एंड व्हिटनी इंजन लगे हैं, जिनमें उड़ान के दौरान ही बंद होने की शिकायत आ रही थी। बीते एक महीने से भी कम वक्त में तीन बार इन इंजनों ने बीच आसमान में ही काम करना बंद कर दिया, जिसके बाद डीजीसीए ने यह कदम उठाया गया है।