सेंसेक्स 61 अंक टूटा, टीसीएस में 5 प्रतिशत की गिरावट



मुंबई, 13 मार्च (भाषा): बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरुआती बढ़त को बरकरार नहीं रख पाया और अंत में 61.16 अंक की गिरावट के साथ 33,856.78 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी लगभग कल के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के अंतिम घंटे में चुनिंदा बैंकों तथा रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से सेंसेक्स गिरा। एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख दिखा।  निवेशकों को अमेरिका में महंगाई दर के आंकड़ों के आने का इंतजार है क्यों कि उससे फेडरल रिजर्व की नीतिगत दर में वृद्धि की गति के बारे में कुछ अधिक स्पष्ट अनुमान लगाया जा सकेगा। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का शेयर 5.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,892.45 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी के शेयर में इस खबर के बाद गिरावट आयी कि कंपनी की प्रवर्तक टाटा संस इसमें अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचकर 8,200 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली आईटीसी का शेयर 0.5 प्रतिशत जबकि निजी बैंक कोटक बैंक तथा एचडीएफसी बैंक 1.46 प्रतिशत तक नीचे आये। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स गिरावट के साथ 33,818.22 अंक पर खुला। लेकिन बेहतर वृहत आर्थिक आंकड़े से जल्दी ही में इसमें तेजी आयी और यह 34,000 से ऊपर 34,077.32 अंक तक चला गया।
हालांकि कारोबार के अंतिम समय में मुनाफावसूली से सूचकांक गिर कर 33,722.96 अंक  तक चला गया था। अंत में यह 61.16 अंक या 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 33,856.78 अंक पर बंद हुआ।       नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 5.45 अंक या 0.05 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 10,426.85 अंक पर बंद हुआ। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘मुद्रास्फीति में नरमी तथा आईआईपी आंकडे उम्मीद से बेहतर रहने के कारण बाजार में शुरू में तेजी रही। हालांकि आईटी कंपनियों के शेयरों की बिकवाली तथा मुनाफावसूली से यह तेजी बरकरार नहीं रह सकी।’’