अस्पताल में हुई बच्चे की मृत्यु पर परिजनों ने अस्पताल के बाहर की नारेबाजी 

तरनतारन, 14 मार्च - (विकास मरवाहा) - तरनतारन के अर्जुन अस्पताल में पौने दो वर्षीय बच्चे की मृत्यु होने पर गुस्साए परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के बाहर रोष प्रदर्शन किया। मोहल्ला गोकुलपुर निवासी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि उसने रविवार को अपने बच्चे मयंक शर्मा को उल्टियां और दस्त होने के कारण अर्जुन  अस्पताल में भर्ती करवाया था। जहां पर उसका इलाज चल रहा था और मंगलवार को अस्पताल प्रबंधन ने उससे कहा कि मयंक की सभी रिपोर्ट ठीक आई हैं। उसे बुधवार को छुट्टी दे दी जाएगी, लेकिन मंगलवार देर रात को मयंक की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई तो अस्पताल के डॉक्टरों सहित स्टाफ में से किसी ने भी उसका इलाज नहीं किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने मयंक को सुलाने के लिए नींद की गोलियों की ओवर डोज़ दे दी थी  जिसके कारण उसका शरीर नीला पड़ गया और उसकी मौत हो गई। नरेंद्र शर्मा ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को कर दी है। थाना सिटी के प्रभारी मनजिंदर सिंह ने बताया  कि परिजनों की शिकायत मिल गई है और मयंक के पोस्टमार्टम के बाद जो भी रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।