उपचुनाव नतीजे आने के बाद जांच पड़ताल की जायेगी - उप-मुख्यमंत्री यूपी

लखनऊ, 14 मार्च - उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री के.पी. मौर्य ने कहा कि भाजपा को यह उम्मीद नहीं थी कि बहुजन समाज पार्टी का वोट समाजवादी पार्टी को तबदील हो जायेगा। उन्होंने कहा कि अंतिम नतीजे आने के बाद पार्टी जांच पड़ताल करेगी कि 2019 की चुनाव  जीतने के लिए भविष्य में बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के इकठ्ठा आने से किस तरह तैयारी कसी जाये। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश की दो गोरखपुर, फूलपुर लोकसभा सीटों पर उपचुनाव नतीजों के रूझानों में भाजपा को बड़ा झटका मिलना तय हो गया है।