विद्या देवी भंडारी ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली 

काठमांडू,14 मार्च -  नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी को इस पद पर लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए चुन लिया गया है। आज विद्या देवी भंडारी ने नेपाल के राष्ट्रपति पद की शपथ ली है। वे 2015 में देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनी थीं। विद्या देवी भंडारी ने इस बार हुए चुनाव में नेपाली कांग्रेस की नेता कुमारी लक्ष्मी राय को हराया है। वैसे उनकी जीत उसी समय सुनिश्चित हो गई थी, जब उनके नामांकन पत्र पर सत्ताधारी वाम गठबंधन के नेताओं के साथ संघीय समाजवादी फोरम-नेपाल जैसे अन्य छोटे दलों के प्रतिनिधियों ने भी दस्तख़त किए थे। कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल की नेता रह चुकी विद्या देवी दो बार सांसद भी रही हैं। वे नेपाल के रक्षा मंत्री का पद भी संभाल चुकी हैं। उनके दोबारा राष्ट्रपति बनने को भारत-नेपाल संबंधों के लिहाज से भी सकारात्मक खबर माना जा रहा है।