सफाई पक्ष से फिरोज़पुर ज़िला पंजाब में दूसरे स्थान पर : रामवीर

फिरोज़पुर, 14 मार्च (राजन अरोड़ा, कुलबीर सिंह सोढी) : भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन तहित स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 करवाया गया, जिस तहित विभिन्न शहरों की सुन्दरता और सफाई की स्वच्छता एप द्वारा रैकिंग की गई। इस स्वच्छता एप रैकिंग में फिरोज़पुर ज़िले को पूरे देश में 20वां और पंजाब में दूसरा स्थान प्राप्त करने का गर्व प्राप्त किया। यह जानकारी ज़िलाधीश रामवीर ने दी। ज़िलाधीश ने बताया कि वर्ष 2017 में सर्वेक्षण दौरान फिरोज़पुर शहर को स़फाई पक्ष से पूरे देश में 222वां और पंजाब में 5वां स्थान प्राप्त हुआ था, जोकि अब ज़िला प्रशासन की मेहनत और समूह ज़िला निवासियों के सहयोग से वर्ष 2018 दौरान फिरोज़पुर ज़िले को पूरे देश में 20वां और पंजाब में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ हैं, जोकि बहुत गर्व और खुशी वाली बात हैं। उन्होंनें बताया कि यह स्वच्छता रैकिंग एक लाख से 10 लाख तक की आबादी के 535 शहरों की हैं। उन्होंने कहा कि ज़िला प्रशासन की यह कोशिश रहेगी कि आने वाले समय में फिरोज़पुर ज़िले को पंजाब में पहला स्थान प्राप्त करने का गर्व प्राप्त हो। उन्होंनें बताया कि भारत सरकार ने आम लोगों के लिए बड़ी सुविधा दी हैं कि कोई भी व्यक्ति अपने आसपास सफाई संबंधी शिकायत को अपने मोबाईल द्वारा एप पर दर्ज करवाकर सके जोकि बहुत बढ़िया कार्य सिद्ध हुआ हैं, जिस तहित फिरोज़पुर ज़िले को पूरे पंजाब में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ हैं। उन्होंनें जहां समूह ज़िला निवासियों को स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनकर फिरोज़पुर को सफाई पक्ष से बढ़िया ज़िला बनाने पर उनका धन्यवाद किया, वहीं ज़िला निवासियों को अपील की कि आने वाले समय में भी इसी प्रकार ही अपने घरों और आसपास सफाई रखने तांकि अगले सर्वक्षेण में फिरोज़पुर ज़िले को पहला स्थान प्राप्त हो सके।