मां की भूमिका में स्नेहा वाघ 

स्नेहा वाघ ने हमेशा ऐसी ही भूमिकाएँ निभाईं हैं जो एक अभिनेत्री के तौर पर उनके लिए चुनौतीपूर्ण रही हैं। और जो महिलाओं को सशक्त बनाते हैं। ज्योति, एक वीर की अरदास। वीरा और शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह में मां की भूमिका निभाने के बाद स्नेहा वाघ टेलीविजन पर माँ के रूप में फिर से वापसी को तैयार हैं।  वह शो ‘चंद्रशेखर’ में चंद्रशेखर की माँ जगरानी तिवारी की भूमिका निभा रही है। चंद्रशेखर एक 8 साल के निडर और बहादुर बच्चे की कहानी है। स्नेहा वाघ एक ऐसी प्रेरणादायी मां की भूमिका निभा रहीं हैं जो चंद्रशेखर में निडरता का संचार करने के साथ ही उसका मार्गदर्शन भी करती है। स्नेहा वाघ कहती हैं, ‘मैं चंद्रशेखर की माँ जगरानी देवी का किरदार निभा रही हूँ। अनुभव सबक जैसा है। उस युग की बात करते हैं जब बिजली नहीं थी, अंधविश्वास जीवन का एकमात्र आधार था और पुरुषों ने महिलाओं पर बिना शर्त राज किया। इस शो को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूँ क्योंकि यह बहुत असली है। भाषा, लेखन और स्क्रिप्टिंग इतनी सच्ची है कि मुझे महसूस ही नहीं हुआ कि ये संवाद लेखन है। ये दिन-प्रतिदिन की बातचीत की तरह लगता है।’