2025 तक भारत की अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलीयन हो सकती है - प्रभु 

नई दिल्ली, 16 मार्च - केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि 2025 तक भारत का अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलीयन डालर तक पहुंच सकता है। उन्होंने कहा कि मैनुफ़ेक्चरिंग, सर्विस और कृषि क्षेत्रों में लगातार विस्तार हो रहा है। अर्थव्यवस्था पर एक समागम की अध्यक्षता करते हुए प्रभु ने कहा कि मैनुफ़ेक्चरिंग में वृद्धि को हुलारे देने पर भारत में नौकरियों के मौके पैदा करने के लिए सरकार का 12 विजेता क्षेत्रों पर ध्यान है।