नोर्थ जोन अंडर-23 र् महिला टी-20 प्रतियोगिता का आगाज आज से


धर्मशाला, 16 मार्च (सतेंद्र धलारिया) : अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में हाल ही में खेली गई विजय हजारे और देवधर क्रिकेट ट्रॉफ ी के बाद अब एचपीसीए को नोर्थ जोन अंडर-23 महिला टी-20 प्रतियोगिता की मेजबानी का मौका मिला है। धर्मशाला में 17 मार्च से नोर्थ जोन अंडर-23 महिला टी-20 प्रतियोगिता का आगाज हो रहा है। प्रतियोगिता में नोर्थ जोन के पांच राज्यों हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और दिल्ली की टीमें हिस्सा ले रही हैं। 17 से 22 मार्च तक प्रतियोगिता के धर्मशाला में 10 मैच खेल जाएंगे। सुबह और दोपहर बाद हर दिन दो मैच खेल जाऐंगे। अंडर-23 महिला टी-20 प्रतियोगिता का पहला मैच 17 मार्च को सुबह दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के बीच, जबकि दोपहर बाद दूसरा मैच हरियाणा और पंजाब के बीच खेला जाएगा। इसी तरह 18 मार्च को सुबह मेजबान हिमाचल और जम्मू-कश्मीर, जबकि दोपहर बाद दूसरे मैच में दिल्ली और हरियाणा के बीच भिडं़त होगी। एक दिन के आराम के बाद 20 मार्च को सुबह पंजाब और हिमाचल, जबकि दोपहर बाद दूसरे मैच में जम्मू-कश्मीर और हरियाणा की टीमें आमने सामने होंगी। 21 मार्च को सुबह पंजाब और दिल्ली के बीच, जबकि दोपहर बाद दूसरा मैच हरियाणा और मेजबान हिमाचल के बीच खेला जाएगा। वहीं प्रतियोगिता के आखिरी दिन 22 मार्च को सुबह जम्मू-कश्मीर और पंजाब के बीच, जबकि दोपहर बाद दूसरा मैच दिल्ली और मेजबान हिमाचल के बीच खेला जाएगा।
उधर प्रतियोगिता के लिए एचपीसीए की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गौर हो कि हाल ही में धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में पहले जहां विजय हजारे क्रिकेट ट्रॉफ ी के कुछ मैच खेले गए, वहीं इसी माह देवधर क्रिकेट ट्रॉफ ी के सभी मैच भी यहीं खेले गए। ऐसे में अब नोर्थ जोन अंडर-23 महिला टी-20 प्रतियोगिता में की मेजबानी मिलने से इस स्टेडियम की अहमियत को दर्शाता है।