प्रणय क्वार्टर में, श्रीकांत बाहर



बर्मिंघम, 16 मार्च (भाषा) : भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एच.एस. प्रणय ने 1000,000 डालर ईनामी राशि की आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया जबकि किदाम्बी श्रीकांत चीन के हुआंग युजियांग से हारकर बाहर हो गये। गैर वरीय प्रणय पैर में छालों से उबरने के बाद टूर्नामेंट में वापसी कर रहे हैं, उन्होंने दुनिया के पूर्व नंबर तीन और 2014 विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदकधारी इंडोनेशिया के टामी सुगियार्तो को प्री क्वार्टरफाइनल में 21-10 21-19 से शिकस्त दी।
दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत ने युजियांग को हराकर 2016 सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड खिताब जीता था लेकिन वह इस गैर वरीय चीनी खिलाड़ी के खिलाफ 52 मिनट तक चले मुकाबले में 11-21 21-15 20-22 से पराजित हो गये। श्रीकांत ने मैच के बाद कहा, ‘‘मैंने अच्छी शुरूआत नहीं की लेकिन दोनों गेम में मैंने अच्छी वापसी की। लेकिन तीसरे गेम में मैं आसान अंकों से चूक गया।’’ प्रणय इस साल के शुरू में कुछ टूर्नामेंट नहीं खेल सके थे जिससे वह रैंकिंग में 16वें स्थान पर खिसक गए। अब क्वार्टरफाइनल में उनका सामना युजियांग से होगा। भारत की सत्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की युगल जोड़ी एक घंटे तीन मिनट तक चले मुकाबले में माथियास बो और कार्स्टन मोगेनसन की दूसरी वरीय दानिश जोड़ी से 21-16 16-21 23-21 से पस्त हो गई।  प्रणय जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी चीन की वांग यिलयू और हुआंग डोंगपिंग की दूसरी वरीय जोड़ी के खिलाफ चुनौती नहीं पेश कर सकी और महज 24 मिनट में 6-21 10-21 से हार गई। ओलंपिक रजत पदकधारी पीवी सिंधू जापान की सातवीं वरीय नोजोमी ओकुहारा से भिड़ेंगी। विश्व चैम्पियनिशप के फाइनल मे भी दोनों आमने सामने थीं जो इतिहास के सबसे लंबे मुकाबले (110 मिनट) में शामिल हो गया।