केजरीवाल के माफीनामा के बाद ‘आप’ होने लगी अलग-थलग : बादल



श्री मुक्तसर साहिब, 16 मार्च (रणजीत सिंह ढिल्लों) : पंजाब के विधानसभा चुनाव 2017 की चुनाव रैलियों दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कन्वीनर व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया पर नशा तस्करी के लगाए दोषों पर लिखित माफी मांगने पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने टिप्पणी करते हुए कहा कि केजरीवाल द्वारा अपनी गलती का अहसास करते हुए माफी मांगना सज़ा से भी बुरी बात है। भगवंत मान द्वारा अपने पद से त्याग पत्र देने, अरविन्द केजरीवाल द्वारा माफीनामा देने और पार्टी नेता सुखपाल सिंह खैहरा व कंवरपाल सिंह संधू द्वारा उक्त फैसले की निंदा करने संबंधी प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि आम आदमी पार्टी अब अलग-थलग होने लगी है और आने वाले चुनाव में इस पार्टी का नाम प्रदेश में बिल्कुल खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जब कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने उन पर भ्रष्टाचार के दोष लगाए थे, जिनमें माननीय अदालन ने उनको बरी कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने बदले की भावना नहीं रखी और कैप्टन अमरेन्द्र सिंह से बदला लेने हेतू उन पर कोई केस नहीं किया। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने बठिंडा में रैली दौरान पवित्र श्री गुटका साहिब को माथे से लगाकर शपथ ली थी कि वह पंजाब को 4 सप्ताह के अंदर-अंदर नशे से मुक्त कर देंगे। इसके अलावा घर-घर नौकरी देने व अन्य ढेरों वादे किए गए थे, लेकिन उनको पूरा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि जो भी पार्टी अपने चुनाव घोषणा-पत्र में वादे करती है, अगर सत्ता में आने के बाद उसको पूरा न करे तों उस सरकार को भंग कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल भी बिल्कुल निराशाजनक रहा है। इस समय अवतार सिंह वनवाला, चेयरमैन कुलविंन्द्र सिंह भाई का केरा, बलकरन सिंह बल्ला, पूर्व सरपंच हरविंन्द्र सिंह, मुखपाल सिंह ढिल्लों, जत्थेदार कुलदीप सिंह मोकल, रणजोध सिंह लम्बी, जगमीत सिंह नीटू, तेजिंन्द्र सिंह नंबरदार आदि उपस्थित थे। इस दौरान गत दिवस क्षेत्र में जिन लोगों का देहांत हो गया था, उनके घर जाकर परिजनों के साथ शोक व्यक्त किया।