कालिया ने भेजा विधायक बेरी को कानूनी नोटिस



जालन्धर, 16 मार्च (जसपाल सिंह): पूर्व कैबिनेट मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया ने विधानसभा क्षेत्र जालन्धर केन्द्रीय के विधायक राजिंदर बेरी को कानूनी नोटिस भेजकर 10 दिनों के अंदर-अंदर माफी मांगने के लिए कहा है। इसके साथ ही उन्होंने गलत रिपोर्ट प्रकाशित करने वाले एक अखबार समूह व मासिक मैगज़ीन के मालिकों को भी पार्टी बनाते हुए उन्हें भी कानूनी नोटिस भेजा है। कालिया के वकील अरविंद रणदेव ने विधायक बेरी सहित अखबार समूह के प्रबंधकों को भेजे नोटिस में कहा है कि उनके मुवक्किल कालिया समाज की बेहद सम्मानित शख्सियत हैं जिन्हें प्रदेश की राजनीति में एक ईमानदार नेता के रूप में जाना जाता है। उन्होंने भाजपा के विभिन्न पदों के अलावा कैबिनेट मंत्री के रूप में भी विशेष काम किए। उन्होंने हमेशा नौजवानों को सही रास्ता दिखाया और उनकी बेहतरी के लिए काम किया। कालिया आज भी अपने स्व. पिता मनमोहन कालिया की विरासत को आगे बढ़ाते हुए राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में अपना बहुमूल्य योगदान डालते आ रहे हैं परंतु गत दिनों कांग्रेसी विधायक राजिंदर बेरी ने जानबूझकर उनकी छवि खराब करने के लिए कुछ अखबारों में झूठी व मनगढ़ंत खबर प्रकाशित करवाई जिससे कालिया परिवार की छवि को सामाजिक तौर पर भारी ठेस पहुंची है और खुद कालिया सहित अन्य पारिवारिक सदस्यों को मानसिक पीड़ा में से गुजरना पड़ा है। उन्होंने कहा कि यदि राजिंदर बेरी व उक्त अखबारों के प्रबंधक माफी नहीं मांगते तो उनके खिलाफ 5 करोड़ रुपए का मानहानि का दावा किया जाएगा।