पंजाब और दिल्ली ने किया जीत से आगाज

धर्मशाला, 17 मार्च (सतेंद्र धलारिया) : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में नोर्थ जोन अंडर-23 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले दिन पंजाब और दिल्ली ने जीत से सीरिज का आगाज किया है। शनिवार को पहला मैच दिल्ली और जम्मू व कश्मीर के मध्य खेला गया, जिसमें दिल्ली ने जम्मू-कश्मीर को 48 रनों से मात दी। पहले बल्लेबाजी करने आई दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए। आयुषी सोनी ने सर्वाधिक 51 रनों की पारी खेली। आयुषी ने 31 गेंदों में अपनी अर्द्धशतकीय पारी खेली। आरूषि गोयल ने 30, सिमरन नाबाद 27 रन व वैशाली माथूर ने 14 रन का योगदान दिया। जम्मू व कश्मीर की और से गेंदबाज आसरा शफी ने 2, रूबिया सैयद व सपना जम्वाल ने 1-1 विकेट हासिल किया। दिल्ली की ओर से मिले 139 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जे एंड के की टीम 20 ओवर में 90 रन ही बना सकी। जिसमें बिस्माह हासन 35 और बूसरा ने 15 व कैप्टन रूबिया सैयद 13 रन के अलावा 6 खिलाड़ी दहाई के अंदर ही आऊट होकर पैवेलियन लौट गई। वहीं दोपहर बाद हुए दूसरे मैच में पंजाब ने ओवर ऑल प्रर्दशन करते हुए हरियाणा को 44 रन से हराया। पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। जिसमें सलामी बल्लेबाज रिधिमा अग्रवाल ने सर्वाधिक 64 तो ऑलराउंडर नीलम बिष्ट ने 28 रन की नाबाद पारी खेली। नीलम ने अपनी पारी में 2 चौके व अंतिम 2 गेंदों में छक्के जड़े। वहीं भारती बाबा 14, मनीषा बधन 11, प्रियंका मलिक 18, अमनजोत कौर ने 2 रन बनाए। पंजाब के द्वारा मिले 149 रन का पीछा करने उतरी हरियाणा की पारी 104 पर ही सिमट गई। शुरूआत में तो दोनों सलामी बल्लेबाज बी.जे. ओहल 13 तो सैफाली वर्मा 22 रन बनाकर आऊट हो गई। फ र्स्ट डॉन में बल्लेबाजी करने आई शिवांगी ने सर्वाधिक नाबाद 37 रन तो बनाए, लेकिन दूसरे छोर से ज्यादा साथ न मिलने से टीम को हार का सामना करना पड़ा। पंजाब की और से सुनीता ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 13 रन देकर 3 विकेट झटके। भारती बावा 3 तो नीलम बिष्ट ने 3 बल्लेबाज को आऊट किया। नोर्थ जोन अंडर-23 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के 18 मार्च को भी दो मैच खेल जाएंगे। सुबह मेजबान हिमाचल और जम्मू-कश्मीर,  जबकि दोपहर बाद दूसरे मैच में दिल्ली और हरियाणा के बीच भिडंत होगी।