सिख व हिन्दू एक ही परिवार का हिस्सा हैं : दविन्द्र शोरी

कैलगरी, 17 मार्च (जसजीत सिंह धामी): पूर्व सांसद दविन्द्र शोरी ने एक बयान में एन.डी.पी. नेता जगमीत सिंह द्वारा हिन्दुओं व सिखों के बीच नफरत पैदा करने वाले दिए बयान की निंदा की है। शोरी ने कहा है कि एन.डी.पी. नेता द्वारा दिया गया यह बयान कि नवम्बर-84 के दंगों दौरान हिन्दुओं ने सिखों पर हमले किए थे। यह अनुचित है और यह बयान निजी स्वार्थ के लिए दिया गया है। जबकि कनाडा में सभी धर्मों व जातियों का सत्कार किया जाता है। शोरी ने कहा है कि जगमीत सिंह द्वारा ऐसे बयान देकर लोगों के बीच मतभेद पैदा किए जा रहे हैं, जिसका हमारी आने वाली पीढ़ी पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ेगा। शोरी ने बातचीत में कहा कि जब मैं सांसद था, तो नवम्बर 84 के दंगों से पीड़ित बीबी जगदीश कौर कनाडा आई थी तो उसने मुझे मिलकर दंगों में मारे गए अपने सभी परिवार के बारे में बताया था। उसकी दर्द भरी कहानी सुनकर मुझे बहुत दु:ख हुआ था। उन्होंने बताया था कि उस समय हमारी सिख व हिन्दू परिवारों ने मदद की थी। शोरी ने कहा है कि सिख व हिन्दू एक ही परिवार का हिस्सा हैं। इसको कभी भी अलग नहीं किया जा सकता।