एस.टी.एफ. नहीं, सिद्ध ने तैयार की नकली रिपोर्ट : मजीठिया

चंडीगढ़, 17 मार्च (अजायब सिंह औजला) : पंजाब के पूर्व अकाली मंत्री स. बिक्रम सिंह मजीठिया ने आज यहां एक पत्रकार सम्मेलन मेंकहा कि कैबिनेट मंत्री स. नवजोत सिंह सिद्ध द्वारा गत दिवस उनके विरुद्ध पेश की गई रिपोर्ट एस.टी.एफ की नहीं बल्कि सिद्ध  की स्वयं की नकली बनाई गई रिपोर्ट है, जिसमें कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि जो रिपोर्ट सिद्ध दम्पति ने पेश की है, वह पुरानी है और अदालत द्वारा रद्द की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि यदि सिद्ध के पास कोई ऐसी रिपोर्ट है तो वह मीडिया में जारी करने की अपेक्षा अदालत में जाएं। रिपोर्ट को नकारते हुए मजीठिया ने कहा कि यदि कोई ऐसी रिपोर्ट है तो सील बंद रिपोर्ट सिद्ध जोड़ी के पास किस तरह आ गई, वह इस का खुलासा करें। उन्होंने कहा कि सिद्ध  द्वारा अदालती रिपोर्ट के बारे में इस तरह के झूठे तथ्य पेश करना भी अदालत मानहानि है। सिद्ध  दम्पति द्वारा लगाए आरोपों के बाद आज बिक्रम सिंह मजीठिया ने अपना पक्ष रखते हुए सिद्ध जोड़ी को बंटी-बबली की संज्ञा देते हुए कहा कि उनकी समर्थक टीम में उनका चचेरा भाई एस.टी.एफ. प्रमुख हरप्रीत सिंह सिद्ध भी शामिल है। उन्होंने सिद्ध एंड सन्ज़ का भी नाम देते हुए कहा कि जो आरोप उन पर लगाए गए हैं, उनको कोर्ट में साबित किया जाए। उन्होंने सिद्ध  से यह भी प्रश्न किया कि जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा माफीनामा की बात सामने आई, तो रातो-रात यह रिपोर्ट जो सिद्ध  द्वारा पेश की गई कैसे सामने आई यह भी सन्देह के घेरे में आता है। बिक्रम मजीठिया ने तो यहां तक कह दिया कि यह रिपोर्ट नवजोत सिंह सिद्ध की पत्नी की रसोई से निकली रिपोर्ट है। मजीठिया ने कहा कि इससे पहले कांग्रेसी नेता प्रताप सिंह बाजवा भी सी.बी.आई. जांच की मांग कर चुके हैं, जिसको चीफ जस्टिस द्वारा रद्द कर दिया गया था। मजीठिया ने यह भी कहा कि आरोप लगाने से पहले सिद्ध दम्पति को सोच लेना चाहिए कि कोर्ट का फैसला सबसे बड़ा होता है। उन्होंने कहा कि सिद्ध दम्पति स्वयं के फैसले लेने से पहले यह सोच लें कि उनका (नवजोत सिंह सिद्ध) का केस भी सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है, जिसका फैसला जल्द आ सकता है।