पावरकाम ने फंसी वसूली के लिए निकालने शुरू किए नोटिस

जालन्धर, 17 मार्च (शिव शर्मा) : मौजूदा वित्तीय स्थिति को देखते हुए पावरकाम ने अपनी फंसी वसूली निकालने की मुहिम शुरू करते हुए नोटिस निकालने शुरू कर दिए हैं, जिसके तहत न केवल पावरकाम बिजली कनैक्शन काट देगी अपितु बकाया रकम की वसूली के लिए अदालत में रिकवरी सूट किया जाएगा। पावरकाम की इस समय करोड़ों रुपए की रकम न केवल निजी खपतकारों की तरफ खड़ी है अपितु सरकारी संस्थानों से ही करोड़ों रुपए की वसूली करनी है। अब तक तो वसूली करने के लिए जी.ई. ही सूचियां लेकर खपतकारों से वसूली लेने के लिए जाते थे तथा वसूली न होने पर बाद में कनैक्शन काटने के काम शुरू कर दिए जाते थे परन्तु अब पावरकाम ने जे.ई. के साथ-साथ मीटर रीडिंग करने वाले निजी कर्मचारियों को भी वसूली के काम पर लगा दिया है। एक जानकारी अनुसार पावरकाम के पास इस समय पहले ही जे.ई. की कमी चल रही है जिस कारण पावरकाम को अपनी बकाया रकम की वसूली करने के लिए परेशान होना पड़ रहा है। पावरकाम के सूत्रों का कहना है कि जिन खपतकारों के बिलों की रकम 5000 से ऊपर है, उनको नोटिस दिए गए हैं कि यदि वह तय समय में रकमें जमा नहीं करवाएंगे उनके बिजली कनैक्शन काट दिए जाएंगे। मंडी फैंटनगंज में भी कई खपतकारों को नोटिस दिए गए हैं। कई बार जब पावरकाम का स्टाफ बिजली के कनैक्शन काटने जाता है तो कई बार तो दबाव कारण कनैक्शन काटने का काम सिफारिश करके रोक दिया जाता है कि उक्त खपतकार थोड़े दिनों बाद अपनी बकाया रकम जमा करवा देंगे परन्तु जब वायदे मुताबिक रकम जमा नहीं होती तो पावरकाम को कनैक्शन काटना पड़ जाता है। वैसे पावरकाम ने पंजाब भर में ही खपतकारों के अतिरिक्त सरकारी संस्थानों से 500 करोड़ से ज्यादा की वसूली लेनी है।