चैत्र नवरात्र आज से शुरू, मंदिरों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड

नई दिल्ली,18 मार्च - चैत्र नवरात्र और हिन्दू नववर्ष की शुरुआत आज से हो चुकी है। चैत्र नवरात्र नौ दिनों तक चलेंगे, 26 मार्च तक देशभर में माँ दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाएगी। पूरे नौ दिनों तक घरों में व्रत, पूजा-पाठ और हर दिन अलग-अलग माताओं की आराधना होगी। देशभर में नवरात्र के पहले दिन से अलसुबह से ही माँ दुर्गा के विभिन्न मंदिरो में भक्त उमड़ने शुरू हो गए है। वहीं दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में भी सुबह की आरती के लिए श्रद्धालुओं की भीड उमड़ पड़ी और श्रद्धालुओं ने माथा तक माँ दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त किया।