बहुपक्षीय शख्सियत गुरचरन विर्क अराईयां वाला की पुस्तक रिलीज़

कैलगरी, 18 मार्च (जसजीत सिंह धामी): विरासत वैल्फेयर सोसायटी कैलगरी की बैठक में कई अहम विचारें की गईं। इस समय सोसायटी के सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित थे। इस समय मां दिवस व पंजाबी मेला जोकि हर वर्ष केवल महिलाओं के लिए करवाया जाता है, का ऐलान किया गया। इस मौके पर सोसायटी के चेयरमैन पाली विर्क व सीनियर उप-प्रधान गुरमीत सिंह गिल मंडवाला ने बताया कि यह मेला कैलगरी शहर व आसपास के इलाके की बहनों, बच्चियों व माताओं के लिए करवाया जाएगा। मेले के दौरान आए दर्शकों का मनोरंजन गायक जस्सी सोहल, सारथी के., गायिका हरमनप्रीत कौर व ज्योति शर्मा अपनी गायिकी के साथ करेंगे। इस समय बहुपक्षीय शख्सियत गुरचरन विर्क अराईया वाला की पुस्तक भी रिलीज़ की गई। इस मौके पर सोसायटी के सचिव हरसीरत धामी व सलाहकार बलजिन्द्र सिंह संघा ने बताया कि गुरचरन विर्क बहुत ही बढ़िया इंसान हैं जिन्होंने गीतकारी से लेकर फिल्म निर्देशक तक अपना सफर बहुत ही अच्छे ढंग से व्यतीत किया है। इस समय गीतकार गुरमेल सिंह बराड़ हरीके कलां भी उपस्थित थे।