आंगनवाड़ी वर्करों व हैल्परों ने जाखड़ के गांव में दिया धरना

अबोहर/खुईयां सरवर, 18 मार्च (सुखजीत सिंह बराड़, जगजीत सिंह धालीवाल, गुरजीत सिंह दानेवालिया) : प्रदेशभर में आंगनबाडी वर्कराें द्वारा पंजाब सरकार के खिलाफ किए जा रहे रोष प्रदर्शन के तहत रविवार को जैसे ही विभिन्न जिलों से हजाराें आंगनबाडी वर्कर पंजाब कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ के पैतृक गांव पंचकोसी में घेराव करने पहुंचीं तो भारी संख्या में तैनात पुलिस बल ने उन्हें सांसद निवास से कुछ दूरी पर बने नेहरू स्टेडियम नजरबंद कर दिया और उन्हें घेराव व रोष मार्च करने नहीं दिया गया। जिसके चलते आंगनबाडी वर्कराें को गांव के स्टेडियम में  बैठकर अपना रोष व्यक्त करना पड़ा। इसके बाद करीब 2 बजे स्टेडियम में आंगनबाडी वर्करों की समस्याएं सुनने पहुचें यूथ कांग्रेस के पूर्व जिला प्रधान संदीप जाखड़ को उन्हाेंनें मांग पत्र सौंपा। इस मौके पर उनके साथ तहसीलदार जैत कुमार, फाजिल्का के एसपीएच विनोद कुमार विशेष रूप से मौजूद थे। ऑल पंजाब आंगनबाडी कर्मचारी यूनियन की राष्ट्रीय प्रधान हरगोबिंद कौर ने अपने संबोधन में कहा कि पंजाब सरकार के खिलाफ संघर्ष कर रही प्रदेश की करीब 54000 आंगनबाडी वर्कराें ने कांग्रेसी नेताआें के घरों पर हल्ला बोलना शुरू कर दिया है। जिसके तहत रविवार को भी पंजाब कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड के पैतृक गांव पंचकोसी में हजारों आंगनबाडी वर्कराें व हैलपरों ने घेरा डाला और काली चुन्नियाें व काली झंडियां लेकर सरकार के खिलाफ रोष जताया।  उन्हाेंनें कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार गूंगी व बहरी हो चुकी है क्याेंकि आंगनबाडी वर्कर पिछले दो माह से अपनी मांगें मनवाने के लिए सड़काें पर संघर्ष कर रही हैं। पिछले 50 दिनाें से बठिंडा में वित्त मंत्री के कार्यालय के समक्ष पक्का धरना लगाया हुआ है और मंत्रियाें के घराें के आगे रोष प्रदर्शन भी किया जा रहा है। घर घर नौकरी देने का वादा करने वाले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने युवाओ को नौकरियां तो क्या देनी है बल्कि मिला हुआ रोजगार भी छीना जा रहा है। इस मौके पर अन्य वक्ताआें ने सरकार से मांग की कि राजय की आंगनबाडी वर्करों व हैल्पराें को हरियाणा राज्य की तर्ज पर मान भत्ता दिया जाए व  आंगनबाडी सैंटरों के बच्चे वापिस दिए जाएं। आंगनबाडी सेंटराें का बकाया देने के साथ साथ सैंटराें में बच्चाें को राशन भेजा जाए। आंगनबाडी वर्करों ने अपनी मांगाें संबंधी मांगपत्र स्टेडियम में पहुंचें यूथ कांग्रेस के पूर्व जिला प्रधान संदीप जाखड़ को सौंपा। इस मौके पर छिंदरपाल कौर थादेंवाला, बलवीर कौर मानसा, रेशमा रानी फाजिल्का, कुलजीत कौर गुरू हरसहाय, दलजीत कौर बरनाला, जसवंत कौर भीखी, छिंदरपाल कौर जलालाबाद, प्रकाश कौर ममदोट, इंद्रजीत कौर खुईयां सरवर, रविन्द्र कौर मौड़, अंजू बिश्नोई, शीला देवी फाजिल्का, सतवंत कौर तलवंडी साबो, गुरवंत कौर अबोहर, राज कौर घल्लखुर्द, अमृतपाल कौर बल्लूआना, गुरमीत कौर जैतो, खुशपाल कौर फरीदकोट, ज्ञान कौर दूहेवाला, कुलदीप कौर पंजाबा, किरणजीत कौर मोगा व सैंकडों अन्य आंगनबाडी वर्कर मौजूद थीं।