श्री गुरु नानक देव जी के जन्म शताब्दी समारोह के लिए तैयारियां शुरू

कपूरथला/ सुल्तानपुर लोधी, 18 मार्च : जगत गुरु श्री गुरु नानक देव जी की 2019 में मनाई जाने वाली 550 वर्षीय जन्म शताब्दी समारोह के मद्देनजर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से ऐतिहासिक शहर सुल्तानपुर लोधी में जोरों से तैयारियां शुरु कर दी गई हैं, जबकि प्रदेश सरकार की ओर से अभी ऐतिहासिक शहर सुल्तानपुर लोधी को बुनियादी सुविधाएं देने व शहर को बढ़िया कायाकल्प देने के लिए सरगर्मी सामने नहीं आई और न ही अभी तक प्रदेश सरकार व शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की इस संबंध में कोई बैठक हुई है। जन्म शताब्दी के संबंध में प्रदेश सरकार की ओर से उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया जा चुका है, जिसकी चंडीगढ़ में बैठकें भी हो चुकी हैं। वर्णनीय है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह जन्म शताब्दी समारोह संबंधी शीघ्र देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर रहे हैं ताकि जन्म शताब्दी संबंधी होने वाले समारोहों में केंद्र सरकार से आर्थिक सहायता हासिल की जा सके। आधुनिक अजायब घर (एक ओमकार) का विशाल चिन्ह, सराएं व विभिन्न गेटों का निर्माण शुरु: डा. रुप सिंह : जन्म शताब्दी समारोहों में श्रद्धालुओं के आवागमन के मद्देनजर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री बेर साहिब नजदीक बेबे नानकी निवासी व कार पार्किंग का निर्माण, भाई मर्दाना हाल नजदीक 6 मंजिला सरां (विश्राम गृह), कपूरथला-सुल्तानपुर लोधी रोड पर बेबे नानकी के नाम, लोहियां-सुल्तानपुर लोधी रोड पर भाई मर्दाना गेट का निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। इस संबंधी जानकारी देते हुए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रमुख मुख्य सचिव डा. रुप सिंह ने बताया कि डल्ला रोड पर माता सुलक्खनी गेट, भरोआणा रोड पर भाई जय राम गेट, गोईंदवाल साहिब रोड पर भाई राय बलार गेट पर बुसोवाल रोड व बाबा श्री चंद व बाबा लखमी दास गेट निर्माण किए जाएंगे। डा. रुप सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा श्री संतघाट में अकाल पुरुष की एकता व संकल्प को रुपमान करता ्र का विशाल चिन्ह भी स्थापित किया जाएगा। बाईपास, सड़कों व पुल के निर्माण हेतु 480 करोड़ का प्रस्ताव भेजा : नवतेज सिंह चीमा : सुल्तानपुर लोधी हलके के कांगे्रस विधायक नवतेज सिंह चीमा ने बताया कि प्रदेश सरकार 2019 में श्री गुरु नानक देव जी की 550 वर्षीय जन्म शताब्दी से पूर्व सुल्तानपुर लोधी के सर्वपक्षीय विकास के लिए प्रयत्नशील है और उन्होंने शहर के आसपास रिंग रोड बनाने, चोहला साहिब-सुल्तानपुर लोधी पुल के निर्माण व सुल्तानपुर लोधी को आती सभी सड़कों को चौड़ा करने के लिए 480 करोड़ रुपये का प्रस्ताव सरकार को भेजी है। 
जन्म शताब्दी समारोह से पूर्व सुल्तानपुर लोधी की कायाकल्प की जाएगी: संत बलबीर सिंह सीचेवाल : पर्यावरण प्रेमी संत बाबा बलबीर सिंह सीचेवाल ने कहा कि जन्म शताब्दी संबंधी होने वाले समारोह के मद्देनजर उन्होंने इस ऐतिहासिक शहर के रेलवे स्टेशन को खूबसूरत बनाया है और रेलवे स्टेशन के आसपास खाली स्थानों पर पौधे लगाए गए। रेलवे स्टेशन के साथ लगते छप्पड़ को साफ कर सीवरेज डाल ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जा रहा है। बाबा सीचेवाल ने बताया कि उनकी कोशिश है कि श्रद्धालुओं के सहयोग से शहर के आसपास की काया में सुधार किया जाए।  शिरोमणि कमेटी धर्म प्रचार की लहर को प्रचंड करेगी : गुरप्रीत कौर : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की अंतृंग कमेटी की सदस्य बीबी गुरप्रीत कौर ने कहा कि शिरोमणि कमेटी की ओर से जन्म शताब्दी समारोह के मद्देनजर धर्म प्रचार लहर प्रचंड की जा रही है और गांवों में गुरमति समारोह करवाए जा रहे हैं। उन्हाेंने कहा कि जन्म शताब्दी के वर्ष दौरान धार्मिक साहित्य के अतिरिक्त धार्मिक सी.डी. गांवों में वितरित की जाएगी ताकि युवा पीढ़ी को उनकी धार्मिक विरासत से अवगत करवाया जा सके। प्रबंधकीय ब्लाक का भी निर्माण शीघ्र : जरनैल सिंह : गुरुद्वारा श्री बेर साहिब के मैनेजर जरनैल सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब के बिल्कुल सामने प्रशासकी ब्लाक का निर्माण कार्य भी शीघ्र शुरु करवाया जाएगा और इस ब्लाक की बेसमेंट पर कार पार्किंग होगी। उन्हाेंने कहा कि शिरोमणि कमेटी की ओर से जन्म शताब्दी समारोह के संबंधी गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में उप कार्यालय शुरु किया गया है।