आज संसद में मोदी सरकार के खिलाफ टीडीपी का अविश्वास प्रस्ताव   

नई दिल्ली,19 मार्च - नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चार साल से चल रही एनडीए सरकार को पहली बार झटका लगता दिखाई दे रही है। सहयोगी दलों की भारतीय जनता पार्टी से नाराजगी और गुस्सा अब सदन में अविश्वास प्रस्ताव के रूप में भी फूट रहा है। आज तेलुगु देशम पार्टी और वाईएसआर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल सदन में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकते हैं।

ये लड़ाई आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा न देने से शुरू हुई, जब ये मांग पूरी न होने पर चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी के कोटे से केंद्र में दोनों मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया। इसके बाद से वो लगातार संसद में मोदी सरकार का विरोध कर रहे हैं, अब जब टीडीपी ने मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी की, तो उसे विरोधी वाईएसआर कांग्रेस समेत कांग्रेस, आरजेडी और लेफ्ट का भी समर्थन मिल गया।