सेंसेक्स में 74 अंकों की गिरावट



मुंबई, 20 मार्च (एजेंसी): देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 73.64 अंकों की तेजी के साथ 32,996.76 पर और निफ्टी 30.10 अंकों की तेजी के साथ 10,124.35 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 46.64 अंकों की गिरावट के साथ 32,876.48 पर खुला और 73.64 अंकों या 0.22 फीसदी तेजी के साथ 32,996.76 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,102.74 के ऊपरी और 32,810.86 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में मिला-जुला रुख रहा। मिडकैप सूचकांक 32.83 अंकों की तेजी के साथ 15,995.82 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 36.41 अंकों की गिरावट के साथ 17,191.97 पर बंद हुआ। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 42.7 अंकों की गिरावट के साथ 10,051.55 पर खुला और 30.10 अंकों या 0.30 फीसदी तेजी के साथ 10,124.35 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,155.65 के ऊपरी और 10,049.10 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के 19 में से 11 सेक्टरों में तेजी रही।
 तेजी वाले सेक्टरों में सूचना प्रौद्योगिकी (1.29 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.18 फीसदी), दूरसंचार (0.64 फीसदी), वाहन (0.49 फीसदी) और बिजली (0.45 फीसदी) शामिल हैं। सर्वाधिक गिरावट वाले सेक्टरों में तेल और गैस (0.84 फीसदी), ऊर्जा (0.66 फीसदी), धातु (0.45 फीसदी), बैंकिंग सेवाएं (0.42 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.18 फीसदी) शामिल रहे।