आवक घटने से आलू तेज़-टमाटर में नरमी


नई दिल्ली, 20 मार्च (एनएनएस) आवक कमजोर होने तथा मांग बढ़ने से आजादपुर मंडी में आलू  में तेजी का रूख रहा। जबकि उठाव न होने से टमाटर के भाव 50 रुपए प्रति कैरेट घट गये।
उत्पादक क्षेत्रों से आवक कमजोर होने तथा मांग बढ़ने से आलू के भाव 25/30 रुपए बढ़कर पंजाब के भाव 350/430 रुपए तथा यूपी के भाव 400/500 रुपए प्रति 50 किलो हो गये। मंडी में आलू की आवक 144 गाड़ी के लगभग की रही। सप्लाई कमजोर होने से लहसुन के भाव 200/400 रुपए बढ़कर 600/1200 रुपए प्रति 40 किलो हो गये। मध्य प्रदेश से लहसुन की आवक 7 गाड़ी के लगभग की रही। वर्षा के कारण उत्पादक क्षेत्रों से सप्लाई प्रभावित रही। अदरक के भाव 28/38 से बढ़कर 30/42 रुपए प्रति किलो हो गये। जबकि मांग कमजोर होने से टमाटर 50 रुपए घटकर 150/250 रुपए प्रति कैरेट रह गया। छिटपुट मांग से प्याज के भाव 250/450 रु पए प्रति 40 किलो पर टिके रहे। जबकि नवरात्रि पर्व के कारण मांग बढ़ने से केले के भाव 100/200 रुपए बढ़कर 1700/1900 रुपए प्रति क्विंटल हो गये। बिकवाली कमजोर होने से अनार के भाव 100 रुपए बढ़कर 500/1000 रुपए तथा अंगूर के भाव 50 रुपए बढ़कर 650/900 रुपए प्रति 10 किलो हो गये।
विदेशी फलों में बिकवाली कमजोर होने से थाईलैंड के अमरूद 30 रुपए बढ़कर 220/250 रुपए तथा इमली के भाव 300/360 से बढ़कर 380/400 रुपए प्रति किलो हो गये। जबकि मांग कमजोर होने से यूएसए अंगूर के भाव 200 रुपए घटकर 1800/2000 रुपए तथा किवी के भाव 100 रुपए घटकर 900/1100 रुपए प्रति किलो रह गये।