जसवीर सिंह रोजी-रोटी के लिए गया था इराक

 

मजारी/साहिबा, 20 मार्च (निर्मलजीत सिंह चाहल) : गत पांच वर्षों से ईराक में लापता हुए 39 भारतीयों में शामिल गांव महिंदपुर ज़िला शहीद भगत सिंह नगर के नौजवान जसवीर सिंह (24 वर्ष) पुत्र बख्शीश सिह की मौत की खबर सुनते ही इलाके में शोक की लहर फैल गई। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की ओर से राज्यसभा में दी गई जानकारी अनुसार उन्होंने बताया कि आंतकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट की ओर से अगवा किए गए उक्त 39 भारतीयों को मार दिया गया है। उनकी लाशों को डीएनए द्वारा जांच करके बगदाद भेज दिया गया है। जिनमें जसवीर सिंह महिंदपुर भी शामिल है। जसवीर सिंह के पिता बख्शीश सिंह माता सुरजीत कौर भरजाई मनजीत कौर आदि ने जानकारी देते बताया कि वह 31 अगस्त 2013 को एक एजैंट द्वारा ईराक के शहर मसूल में आजीविका के लिए घर से गया था। अक्सर उसकी पहले पारिवारिक मैंबरों से बातचीत टैलीफोन द्वारा होती रहती थी।