बाबा बकाला के गुरचरण सिंह के परिवार की टूटी आस

 


बाबा बकाला साहिब, 20  मार्च (दलजीत कौर राजन) : इराक में गत चार वर्ष पहले बंधक बनाए गए 39 भारतीयों में से तहसील बाबा बकाला साहिब के नजदीकी गांव जलाल उस्मान के रहने वाले गुरचरण सिंह पुत्र सरदारा सिंह की मौत की खबर सुन कर इलाके में शोक को लहर है। रोज़ी रोटी के लिए इराक़ में स्टील फिक्सर के काम के लिए गए गुरचरण सिंह, जिसको आई.इस.आई. ने करीब 4 वर्ष पहले बंधी बना लिया था। उसके परिवारिक सदस्यों ने बताया कि उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से 10 से अधिकबार रिहाई के लिए मिल चुके हैं। गुरचरण सिंह के भाई गुरजीत सिंह मुताबिक़ 4 वर्ष पहले 17 जून के बाद गुरचरण सिंह के साथ कभी भी फोन पर बात ना हो पाई थी। गुरचरण सिंह के परिवार में उसके माता-पिता से इलावा दो बहनें, एक भाई, पत्नी हरजीत कौर और बेटा मनजोत सिंह (9 वर्ष), बेटी नवदीप कौर (12 वर्ष) छोड़ गया है। परिवार ने रोष व्यक्त किया की हमें सरकारी तौर पर सूचना प्राप्त नहीं हुई है।