राष्ट्रीय हाकी चैम्पियनशिप: चंडीगढ़, पंजाब एवं सिंध बैंक व एयर इंडिया क्वार्टर फाइनल में

लखनऊ, 20 मार्च (भाषा): हाकी चंडीगढ़, पंजाब एवं सिंध बैंक, एयर इंडिया खेल संवर्धन बोर्ड और रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड ने आज यहां आठवीं राष्ट्रीय हाकी चैंपियनशिप में अपने अपने मैच जीते। हाकी कर्नाटक और भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की टीमों ने भी पुरूष वर्ग की प्रतियोगिता के छठे दिन जीत हासिल की। दिन के पहले मैच में हाकी चंडीगढ़ ने पूल डी में केंद्रीय आरक्षी पुलिस बल (सीआरपीएफ) को 2-0 से हराकर छह अंक के साथ क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित की।  पूल डी के एक अन्य मैच में भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की टीम ने नामधारी एकादश को 2-1 से हराकर आठ अंक के साथ अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा। पंजाब एवं सिंध बैंक ने पूल बी में हाकी झारखंड को 4-0 से करारी शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।  इस पूल के एक अन्य मैच में एयर इंडिया ने हाकी हरियाणा को 3-1 से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की। इससे वह दस अंक के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंची। पूल ए में रेलवे ने हाकी भोपाल को 4-0 से जबकि हाकी ओड़िशा ने हाकी उत्तर प्रदेश को 4-2 से हराया।